Agra News: The weather is likely to change again in Agra, know the weather forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर से मौसम बदलने के आसार. दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द मिल सकती है निजात. बारिश के आसार. जानिए आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में मौसम फिर से बदलने के आसार हैं. दिन में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा है लेकिन जल्द ही लोगों को इस भीषण गर्मी से एक बार फिर से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आगरा में बारिश के आसार जताए हैं. आईएमडी के अनुसार आगरा में 4 अक्टूबर से बादल छा सकते हैं और 6 अक्टूबर से दो या तीन दिन बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. अगर ऐसा होता है तो लोगों को गर्मी से निश्चित ही राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.