Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Tora Chowki Incharge Line Hajir in Agra. BJP leader has made serious allegations…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के तोरा चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर. भाजपा नेता ने लगाए हैं गंभीर आरोप. कई पुलिसकर्मी भी फंस सकते हैं.
आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत तोरा चौकी इंचार्ज आकाश सिंह यादव को डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने आज लाइन हाजिर कर दिया है. इनके खिलाफ भाजपा नेता कृष्ण कुमार ने मारपीट और थूक चटवाने का आरोप लगाया है. इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस द्वारा एसीपी की जांच की गई. वीडियो में चार पुलिसकर्मी भी फंस गए हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
लोधी समाज में विरोध
घटना के विरोध में लोधी समाज एकत्रित हो गया है. अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा लिखा जाए. कार्रवाई न हुई तो लोधी युवा महासभा महापंचायत करेगी और सड़क पर आंदालन करेगी. लोधी समाज का कहना है कि आरोपी दरोगा को निलंबित तक नहीं किया गया. यह कैसी कार्रवाई की है. दरोगा को मारपीट करने का अधिकार किसने दिया.
एसीपी ने जांच में पाया दोषी
मामले के तूल पकड़ने के बाद एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद को इसकी जांच सौंपी गई. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज आकाश सिंह यादव, दो सिपाही और दो प्रशिक्षु दरोगाओं को दोषी पाया है. उनके खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. युवक से अभद्रता की पुष्टि हई है मगकर थूक चटवाने के साक्ष्य नहीं मिले.