Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
Agra News: Two year old girl missing from Mathura Junction. Report lodged in GRP police station…#mathuranews
आगरालीक्स…मथुरा जंक्शन से दो साल की बच्ची लापता. जीआरपी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट. बच्ची की तलाश में पुलिस
रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से दो साल की बच्ची लापता हो गई है. बच्चे के परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जीआरपी बच्ची की खोज में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
मामला 6 जनवरी की रात का बताया गया है. भरतपुर में रहने वाली महिला फूलवती पत्नी करन सिंह अपने परिजनों के साथ मथुरा जंक्शन पहुंची थी.उसके साथ उसकी दो साल की बेटी भी थी. महिला के अनुसार अचानक उसकी बेटी उसके पास से लापता हो गई. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
वहीं इस मामले में जीआरपी का कहना है कि महिला के साथ आए लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद इनमें आपस में मारपीट हुई थी. इस दौरान उसकी बेटी कहीं लापता हो गई. महिला स्टेशन पर ही रह गई और उसके परिजन भटिंडा चले गए. खोजने पर भी जब बच्ची नहीं मिली तो महिला को लगा कि शायद परिजन बच्ची को अपने साथ ले गए हैं. लेकिन बाद मे ंपता चला कि बेटी उनके पास भी नहीं है. महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं लेकिन महिला के साथ बच्ची नहीं दिख रही है. बच्ची की तलाश की जा रही है.