Agra News: Two youth drowned in Yamuna river, search continues…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बड़ी घटना. रुनकता के शनि देव मंदिर पर दर्शन को गए मामा—भांजे यमुना नदी में डूबे
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई है. रुनकता स्थित शनिदेव मंदिर पर दर्शन को लिए गए मामा—भांजे यमुना नदी में स्नान के दौरान डूब गए. उनके साथ नहा रहे दो अन्य युवक तो बाहर ला गए लेकिन दोनेां मामा—भांजे गहरे पानी में चले गए. सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों की तलाश की जा रही है.
दोनों मामा भांजे के नाम सुनील और सौरभ बताए गए हैं. उनके साथ आए उनके पड़ोसी युवक नैना ओर छोटू भी थे. बताया जाता है किचारों पश्चिमी मानी घाट पर यमुना में नहा रहे थे कि अचानक ही सुनील और सौरभ गहरे पानी में डूब गए. उन्हें डूबता देख छोटू और नैना यमुना से बाहर आ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.दोनों ने अपने गांव और अन्य लोगों को जानकारी दी. मौके पर पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए. पुसिल ने पीएसी और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश यमुना में शुरू कर दी है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. सुनील पुत्र ताराचंद नगला अमरा मथुरा और सौरभ पुत्र सुरजीत सहाई थाना अछनेरा मामा भांजे हैं.