Agra News: Two youths arrested for sending obscene photos of Newly married girl…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक ने शादीशुदा युवती के अश्लील फोटो उसकी मां को भेजे. ब्लैकमेल करने की कोशिश. छह महीने पहले ही हुई है युवती की शादी. पुलिस ने ऐसे पकड़े दो युवक पकड़े
आगरा में युवती की शादी के बाद से एक युवक द्वारा परेशान किए जाने का मामला सामने आया है. वह युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करेन की धमकी देता था. छह महीने पहले ही युवती की शादी हुई है. अब वह युवती की मां के पास फोन कॉल् करने लगा और रुपयों की मांग करने लगा. जब युवती की मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो उसकी मां के फोन पर भेज दिए. युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को अरेस्ट कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना एतमाद्दौला क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी छह महीने पहले ही हुई थी. शादी के कुछ दिन पहले बाद युवती की मां के पास एक युवक के फोन आने लगे और वह खुद को युवती का दोस्त बताता. उसने महिला से कहा कि अपनी बेटी से कहो कि वह मुझसे बात करे. यही नहीं उसने रुपयों की भी मांग की. आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जब युवती की मां ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो आरोपी युवक ने मां के व्हाट्सअप नंबर पर युवती की कुछ अश्लील तस्वीरें भेज दी. इस पर महिला ने थाना एत्माद्दौला में शिकायत दर्ज कराई. जांच में धमकी देने वाले युवक का नाम रवि कुमार निकला. इस काम में उसका साथी रोहित भी शामिल था. दोनों फिरोजाबाद के रहने वाले निकले. पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर उन्हें जेल भेज दिया है.