आगरालीक्स ….आगरा में युवती के बगल में बैठा युवक मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहा था, युवती ने युवक का मोबाइल छीन लिया, इसके बाद शोर मचा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के रामबागल र्चाैराहे से एक युवती ओटी में टेढ़ी बगिया जाने के लिए बैठी, युवती के बगल में एक युवक बैठ गया। युवती के साथ बगल में बैठा युवक छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने रिक्ट नहीं किया।
मोबाइल पर देखने लगा अश्लील फिल्म
युवती के रिएक्ट न करने पर बगल में बैठे युवक ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखने लगा। युवती बगल में बैठी हुई थी, मोबाइल उसे दिखाकर अश्लील फिल्म देख रहा था, युवती ने युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वह कुछ समझता, युवती ने ऑटो रुकवाया और शोर मचा दिया।
स्थानीय लोगों ने युवक को दबोचा, जमकर लगाई पिटाई
ऑटो के रुकते ही युवक भागने लगा, युवती के पास युवक का मोबाइल था। युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को दबोच लिया। युवती ने स्थानीय लोगों को युवक का मोबाइल दे दिया और बताया कि वह किस तरह की हरकत कर रहा था, इसके बाद लोगों ने जमकर धुनाई लगाई।