Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra temperature reaches 12 degrees, know the forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है. दिन में धूप निकल रही है लेकिन वो अच्छी लग रही है. जानें आने वाले दिनों में तापमान
18 नवंबर को दस डिग्री से भी नीचे पहुंच सकता है तापमान
आगरा में यूं तो दिवाली से पहले ही सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. शाम होने के बाद और सुबह के समय अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. लेकिन, दिन में अभी भी धूप निकल रही है और लोग दिन के समय में अभी भी सादा कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं लेकिन धीरे धीरे दिन में भी सर्दी का असर दिखना शुरू हो गया है. इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाली 18 नवंबर की तारीख को इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम हो सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक हो सकता है. ये आने वाले एक सप्ताह का ही पूर्वानुमान है. हालांकि इसके बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज होगी.
रविवार को इतना रहा तापमान
आगरा में रविवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया.