आगरालीक्स ,,,आगरा के राजा की मंडी स्टेशन के पास इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वंदे भारत ट्रेन को रोका गया, 5 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, जानें कारण और देखें वीडियो। ( Agra Video News : Vande Bharat Train stop for 5 minute near Raja Ki Mandi Railway Station)
दिल्ली से आ रही निजामुद्दीन खजुराहो वंदे भारत सुबह छह बजे निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना हुई। सुबह 7.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचती है। वंदे भारत ट्रेन के आगे राजा की मंडी स्टेशन से पहले प्वाइंट एलसी 498 पर गाय आ गई, ट्रेन के आग से टकराने पर लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन को रोक दिया।
पांच मिनट खड़ी रही ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन करीब पांच मिनट तक खड़ी रही, सुबह के समय बच्चे स्कूल जा रहे थे। वंदे भारत ट्रेन का वीडियो भी सामने आया है, इसमें प्लेटफार्म पर खड़े बच्चे दिखाई दे रहे हैं। करीब पांच मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, इसके बाद राजा की मंडी स्टेशन के लिए ट्रेन रवाना हुई।