आगरालीक्स …..आगरा की 19 साल की बाएं हाथ की बल्लेबाज और स्पिनर दीप्ति शर्मा यूपी टी 20 टीम की कैप्टन बनाई गई हैं। आगरा की कई और खिलाडियों को टीम में मौका मिला है। यह आगरा के लिए बडी उपलब्धि है। उन्होंने 2104 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वन डे खेला था। इसी साल उनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन
आगरा की लेग स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उनका चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए किया गया है।
वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। सभी मैच विजयवाड़ा में खेले जाएंगे। दीपावली से एक दिन पहले बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक दिवसीय और टी-20 के लिए अलग-अलग भारतीय टीम की घोषणा की। आगरा की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
मार्च में भारत में हुए टी-20 विश्व कप के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी विदेशी टीम के साथ पहली सीरीज खेलेगी। लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए वह कड़ी मेहनत में जुट गई हैं।
एशिया कप के लिए हुआ चयन
टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टीम में आगरा की पूनम यादव का चयन हुआ है। दीप्ति एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हैं। बीते मार्च में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पूनम और दीप्ति भारतीय टीम का हिस्सा थीं। गौरतलब है कि वर्तमान में वेस्टइंडीज टी-20 की विश्व चैम्पियन है। यह थाईलैंड में होना है।
Leave a comment