दरअसल, 13-17 जनवरी,2016 तक पांच दिवसीय 59वीं (आईकोग) ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी का आयोजन कलाकृति में किया जा रहा है। यहां शिव मंदिर बनेगा, इसके लिए शिवलिंग की स्थापना की गई, मंदिर में आने वाले चढ़ावे को किसी नेक काम पर खर्च किया जाएगा।
रेनबो हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन डॉ नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि कांफ्रेंस में 6 हजार से अधिक देश-विदेश के डॉक्टर भाग लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटनकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 14 जनवरी को करेंगे। समारोह में शर्मीला टैगोर, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी आएंगी। महिलाओंके स्वास्थ्य से सम्बंधिक समस्याओं और उनके निवारण पर साइंटिफिक सेशन।
पाकिस्तान, श्री लंका से आएंगे डॉक्टर
कार्यशाला में पाकिस्तान के 15 स्त्री रोग विशेषज्ञ आना चाहते हैं। इसके अलावा श्रीलंका, बाग्लादेश, नेपाल,अफगानिस्तान, मालदीव आदि देशों के विशेषज्ञ आ रहे हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञों केअन्तरराष्ट्रीय संगठन फीगो के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे।
पतंग उडाएंगे डॉक्टर
सचिव डॉ जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर आयोजित पतंगोत्सव की थीम सेव गर्ल चाइल्ड होगी, जो कि इस वक्त हमारे देश की सबसे गम्भीर समस्या है। विभिन्न प्रांतों के उत्सव मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल आदि को सेलिब्रेट कर पूरे देश में बेटी बचाओ का संदेश देंगे। आर्गनाइजिंग कमेटी की साइंटिफिक चेयरपर्सन प्रो. सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. आरएन गोयल, डॉ अनुपम गुप्ता, ईवेन्ट को-ऑर्डिनेटर राजेश सुराना, मीडिया प्रभारी अंशु पारीक आदि मौजूद रहे।
Leave a comment