Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
AMU discovered a unique way to extract oil from aromatic plants
अलीगढ़लीक्स… (15 July ) । सुगंधित पौधों से तेल निकालना एक श्रम साध्य कार्य है। इसमें काफी समय लगता है लेकिन एएमयू में बिलकुल आसान तरीका खोजा गया है।
इंडक्शन कूलर और इंडक्शन हीटर का उपयोग
एएमयू वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मसरूर खान ने इंडक्शन कूलर और इंडक्शन हीटर का उपयोग करके पौधों से इत्र और तेल निकालने का आधुनिक तरीका खोजा है। वे इस विधि को फोर्ट फास्ट आयल रिकवरी तकनी कहते हैं। यह सामान्य विधि से लगभग 4 गुना तेज होता है। इस तरह मेन्था, पुदीना, पेपरमिंट, गुलाब, लैवेंडर, लेमनग्रास, तुलसी, खस आदि का तेल आसानी से निकाला जा सकता है।
तीन घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट
प्रोफेसर मसरूर खान ने कहा कि इस तकनीक से एक किलो पुदीना से तेल सिर्फ 45 मिनट में निकाला जा सकता है, जबकि सामान्य तरीके से करीब 3 घंटे लगते हैं। दूसरी ओर इस प्रक्रिया में बिजली की लागत एक चौथाई से भी कम है।
पानी की बचत, गर्मी भी भी कम
तीसरा सामान्य विधि में लगभग 250 लीटर नल का पानी ठंडा करने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि इस विधि में केवल एक या दो किलोग्राम बर्फ खर्च होती है। साथ ही कार्यस्थल पर अधिक गर्मी उत्पन्न नहीं होती है।
शोध में यह भी शामिल
प्रोफेसर मसरूर खान ने कहा कि इस परियोजना में डाक्टर मुहम्मद नईम और डाक्टर तारिक आफताब भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस तकनीक का पेटेंट कराने की दिशा में प्रगति हुई है। उन्होंने इस से पूर्व नैनो कणों के माध्यम से पेपरमिंट के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पेटेंट प्राप्त किया है।