ये हैं विजेता टीम
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में महाकौशल प्रान्त (अनुराग शुक्ला एवं अवतन्श पाण्डे) प्रथम,राजस्थान उ.पू. द्वितीय तथा हरियाणा पश्चिम तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में आंध्र प्रदेश (एस मृणाल एवं एम साई आशीष) प्रथम,छत्तीसगढ़ द्वितीय तथा पंजाब पूर्व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में ब्रज प्रान्त ने वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के माध्यम से फाइनल में जगह बनाई। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वधवा ने विजयी टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
Leave a comment