Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Army open bharti mela in Agra, 4th to 12 th September
आगरालीक्स…… आगरा में सेना भर्ती के लिए आज शुक्रवार से युवा दौडेंगे, इसके लिए डीएम पंकज कुमार ने एकलव्य स्टेडियम तथा जीत सिंह स्टेडियम में 4 से 12 सितम्बर तक सेना भर्ती की व्यवस्थाओं के लिये नगर मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गर्इ् है। मजिस्ट्रेट सेना भर्ती रैली कार्यक्रम को शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिये तैनाती क्षेत्र में पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।
ये रहेगी डयूटी
एकलव्य स्टेडियम में प्रवेश गेट पर तथा स्टेडियम के गेट न0 2 बाहरी क्षेत्र के लिये 4 सितम्बर को अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ ) एम0 पी0 सिंह, 5 सितम्बर को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अरूण कुमार सिंह, 6 सितम्बर कों उपजिला मजिस्ट्रेट सदर ए.दिनेश कुमार 7 सितम्बर कों बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी प्रवीन कुमार जौहरी, 8 सितम्बर को अपर नगर मजिस्टेªट पंचम सोजन्य कुमार विकास , 9 सितम्बर कों एम0 पी0 सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, 10 सितम्बर कों अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय जे0पी0 सिंह, 11 सितम्बर कों उप नगर आयुक्त अनिल कुमार, 12 सितम्बर कों अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ एम0पी0 सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है । उपरोक्त जोनल मजिस्टेªटो के अधीन प्रत्येक दिन रात्रि 12 बजें से प्रातः 8 बजें तक तथा प्रातः 8 बजें से कार्यक्रम समाप्ती तक दो पारियों में तीन-तीन सेक्टर मजिस्टेट के रूप में राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया है ।
सैनिक जीडी
उम्र : सेना भर्ती के पहले दिन आयु साढ़े 17 से 21 साल।
शैक्षिक योग्यता : न्यूनतम 45 फीसद अंक तथा प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक मैट्रिक / कक्षा 10 पास।
सैनिक लिपिक / स्टोर कीपर टेक्निकल
आयु : सेना भर्ती के पहले दिन आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : इंटर पास। सभी विषयों में 40 फीसद और कुल अंक 50 फीसद होने चाहिए।
सैनिक टेक्निकल (एविएशन व गोला बारूद जांचकर्ता छोड़कर)
आयु : भर्ती रैली के पहले दिन साढ़े 17 से 23 साल।
शैक्षिक योग्यता : इंटर पास (विज्ञान वर्ग)। भौतिक, रसायन, गणित व अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 45 फीसद अंक जरूरी।
सैनिक नर्सिग असिस्टेंट एवं वेटरिनरी
आयु : रैली के पहले दिन साढ़े 17 से 23 साल।
शैक्षिक योग्यता : विज्ञान वर्ग से इंटर पास। भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 40 फीसद अंक जरूरी।
सैनिक वास्तुकार
आयु : सेना भर्ती रैली के पहले दिन साढ़े 17 से 23 साल।
शैक्षिक योग्यता : पेंटर, कारपेंटर, दर्जी, धोबी, कुक के लिए कक्षा 10 पास।
– सफाईवाला, मसालची के लिए कक्षा आठ पास।