Attempted robbery by taking hostage at nurse’s house in Agra#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नर्स के घर बदमाशों का धावा. वृद्ध मां को बनाया बंधक. बेटा और चाची की इस चालाकी ने बचाई घर में बड़ी लूट…
थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी में शनिवार रात को बदमाशों ने एक नर्स के घर पर धावा बोल दिया. नर्स उस समय अस्पताल में थी और घर में उसकी मां, बेटा और चाची थे. बदमाशों ने घर में घुसकर नर्स की वृद्ध मां को पकड़ लिया और टेप से मुंह व हाथ—पैर बांधकर चिपका दिया. इसके बाद उन्होंने बेटे व चाची की तरफ देखा लेकिन बदमाशों को देखते ही दोनों एक कमरे में घुस गए और अंदर से कुंडी लगा ली. इसे देखकर बदमाश भी थोड़ा घबरा गए. अंदर कमरे में जाते ही बेटा व चाची ने नर्स और पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दे दी. इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही पकड़े जाने के डर से बदमाश घर से भाग गए. सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार भी नर्स के घर देर रात पहुंच गए. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों से ली. एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि मामले में लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. बदमाशों की तलाश को सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कराई जा रही है.