इन कॉलोनियों के अध्यक्षों को जारी किया गया वारंट
जगनपुरा क्षेत्र के इंद्रधनुष कॉलोनी, संत नगर कालोनी, जयराम बाग कॉलोनी, राहुल विहार, अमर विहार, मैत्री बाग, फ्रेंड्स विहार कालोनी को कारण बताओ नोटिस के बाद जमानती वारंट जारी किया गया है। राहुल ग्रीन, तुलिप पैराडाइज, राधावल्लभ भाई इंटर कॉलेज के प्रतिनिधि ट्रिब्यूनल के समक्ष हाजिर हुए और नोटिस का जवाब दिया। इसलिए इन्हें जमानती वारंट से एनजीटी ने राहत दी है।
दो हफ्तों में मांगा जवाब
एनजीटी ने यमुना किनारों पर गंदगी और निर्माण मलबा फेंकने के लिए पुष्पांजलि हाईट्स, मंगलम एस्टेट, तनिष्क राजश्री एस्टेट, ताराचंद अपार्टमेंट के साथ व्यक्तिगत तौर पर अनूप अग्रवाल को नोटिस दिया था। जवाब दाखिल नहीं होने पर एनजीटी ने इन्हें दो हफ्तों का समय और दिया है।
Leave a comment