आगरालीक्स.. अंबेडकर विवि, आगरा के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए 19 अक्टूबर से काउंसिलिंग होगी, नौ अगस्त को हुई थी बीएड प्रवेश परीक्षा।
प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए लविवि ने नौ अगस्त को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। आगरा सहित प्रदेश के बीएड कालेजों की दो लाख सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी, परीक्षा में 4 31 904 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
ये है कार्यक्रम
पहला चरण एक से 50 हजार रैंक
पंजीकरण शुल्क 19से 22 अक्टूबर तक
विकल्प भरना 20 से 23 अक्टूबर तक
आवंटन 24 अक्टूबर
सीट कंनर्फेशन के लिए शुल्क का भुगतान 25 से 27 अक्टूबर तक
दूसरा चरण
50001 से 140000 रैंक तक
पंजीकरण शुल्क 24 से 27 अक्टूबर तक
विकल्प भरना 25 से 28 अक्टूबर तक
आवंटन 29 अक्टूबर
सीट कंनर्फेशन के लिए शुल्क का भुगतान 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक
तीसरा चरण 140001 से 240000 रैंक
पंजीकरण शुल्क 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक तक
विकल्प भरना 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
आवंटन 3 नवंबर
सीट कंनर्फेशन के लिए शुल्क का भुगतान 4 नवंबर से छह नवंबर तक
चौथा चरण
240001 से अंतिम रैंक तक
पंजीकरण शुल्क 3 नवंबर से छह नवंबर तक तक
विकल्प भरना 4 नवंबर से सात नवंबर तक
आवंटन 8 नवंबर
सीट कंनर्फेशन के लिए शुल्क का भुगतान 9 नवंबर से 11 नवंबर तक
पूल काउंसिलिंग 14 नवंबर से 18 नवंबर तक
सीध दाखिले से सीट भरना 24 से 27 नवंबर