नईदिल्लीलीक्स… बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा को मल्टीपल हार्टअटैक के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दिल के कई दौरे पड़े अभिनेत्री को
बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा को 15 नवंबर को दिल के कई दौरे पड़ने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां सीआरपी के बाद वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
कई बीमारियों से जूझ रही है अभिनेत्री
बताया गया है कि दिल का दौरा पड़ने से पहले एक नवंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था, जिसकी वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं। वह कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही हैं। वह दो बार कैंसर की जंग जीतकर सिनेमा में वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो झूमर से की थी।