Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Bikers hit puppy two times dead in Agra #agranews
आगरालीक्स… आगरा की कॉलोनी में बाइक सवार ने सडक पर खेल रहे पिल्लों पर बाइक चढाई, घायल पिल्लों पर दोबारा बाइक चढाने से मौत, थाने में दी तहरीर।
आगरा में 14 जून को थाना सिकंदरा की कॉलोनी में रात को सडक पर कुत्ते और पिल्ले खेल रहे थे, एक बाइक सवार आया, बाइक की चपेट में पिल्ला आ गया। बाइक सवार आगे चला गया, पिल्ले की आवाज सुनकर अन्य कुत्ते आ गए, बाइक सवार दोबारा लौटा और उस पिल्ले पर दोबारा बाइक चढा दी।
दो पिल्लो की मौत, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा बाइक सवार
बाइक सवार ने घायल पिल्लों पर दोबारा बाइल चढा दी, इससे दो पिल्लों की मौत हो गई। पिल्लों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकल आए, उस समय से बाइक सवार भाग गया। इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए, उसमें बाइक सवार दो बार पिल्लों पर बाइक चढाते हुए दिखाई दे रहा है।
थाना सिकंदरा में दी तहरीर
इस मामले में कालोनी के लोगों ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी है, वे अपने स्तर से भी बाइक सवार की पहचान करने में जुटे हुए हैं। जिससे बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई हो सके।