Bird Flu Alert in Agra : Pigeon died in Lady Loyal Hospital, Team reaches, Primary investigation, Death due to cold
आगरालीक्स.. बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच आगरा में कबूतर की मौत पर दौडी पशु पालन विभाग की टीम, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ठंड. मृत कबूतर को जांच के लिए ले गई टीम।
बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच लेडी लॉयल जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार दोपहर में कबूतर के मरने की सूचना पर पशु पालन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने पहुंचकर मृत कबूतर को जांच के लिए ले लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह ने आगरालीक्स को बताया कि प्रारंभिक जांच में कबूतर की मौत ठंड से होने की आशंका है, मृत कबूतर की आगे जांच कराई जाएगी।
आगरा में दिशा-निर्देश जारी
आगरा के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वासुदेव सिंह तोमर ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर शासन से गाइड लाइन जारी हो गई है। सभी पशु चिकित्साधिकारियों, विभागीय कर्मियों, मुर्गे, बतख, कुक्कड पालकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जिससे पक्षियों की किसी भी असामायिक मरने पर तुरंत सूचित किया जाए। पक्षियों के नमूने लेने को कहा गया है। वन विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
आगरा सहित प्रदेश में बढाई गई सतर्कता
बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां सतर्कता बढ़ाई जा रही है। यह बीमारी सिर्फ पक्षियो के लिए नहीं इंसानों के लिए भी घातक है। इस बीमारी से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाला इंसान और जानवर भी आसानी से संक्रमित हो सकता है। वन विभाग ने भी बर्ल्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए सभी ऐसी वाटर बॉडी को चिह्नत करने को कहा है, जहां विदेशी पक्षी आते हैं।