विवि के आईबीएस में संचालित डिपार्टमेंट आॅफ फार्मेसी में गुरुवार को फार्मेसी दिवस मनाया गया। एक छात्रा पर कमेंट करने पर सीनियर और जूनियर में नोंकझोक हो गर्इ्। जूनियर शाम को एटीएम से पैसे निकालने के लिए कैंपस से बाहर आए, यहां खडे सीनियरों ने उन्हें घेर लिया। बीपफार्मा के प्रथम सेमेस्टर के चंद्र मोहन, मदन मौर्या और नीरज ने आरोप लगाया है कि सीनियरों ने सिगरेट पीने के लिए कहा, मना करने पर पीटना शुरू कर दिया। सीनियरों की पिटाई से जूनियरों को चोटें आई हैं।
सीनियर बना लेते हैं वीडियो
जूनियरों का आरोप है कि सीनियर सिगरेट पीने के लिए दबाव बनाते है, उसका वीडियो वायरल कर देते हैं। जिससे छात्राओं के नजर में वे गिर जाते हैं।
Leave a comment