Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
BSA engineering college Mathura student commits suicide
आगरालीक्स….. बीएसए इंजीनियरिंग काॅलेज, मथुरा के बीटेक कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर का छात्र उत्पल यादव गुरुवार रात को ट्रैन के आगे कूद गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद ही बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र धीरज हाॅस्टल की छत से कूद गया, उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा भर्ती कराया गया है। वहीं, सुबह छात्रों ने काॅलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया। हालात बेकाबू होने पर पीएससी तैनात की गई है।