Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Buffalo and Cow on road in Agra: Rs 2000 fine
आगरालीक्स ..आगरा में हाईवे पर आवारा पशुओं का आतंक खत्म होगा, पशु पकडने को पांच कैटल कैचर लगाए जा रहे हैं, सडक पर पशु घूमने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम की टीम इस पर नजर रखेगी।
आगरा में आवारा पशुओं का आतंक है, ऐसे में पशुपालक दिन में अपनी गाय को भैंस को पार्क और सडक पर छोड देते हैं, इससे एक्सीडेंट हो रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा हाईवे पर है, आगरा दिल्ली हाईवे पर बीच सडक पर आवारा पशु बैठ जाते हैं। आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए हाईवे आथोरिटी ने टीटीजेड आथोरिटी को जानकाीर दी है कि आगरा और मथुरा में शहरी सीमा पर पांच कैटल केचर लगाए जाएंगे, इन्हें मार्च तक लगा दिया जाएगा। इससे आवारा पशु हाईवे पर नहीं आ सकेंगे।
दो हजार रुपये जुर्माना
पशु पालकों द्वारा भैंस और गाय सडक और पार्कों में छोडने पर पहले एक हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान था अब दो हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
ताजमहल के सामने से नहीं निकलेगा भैंसों का झुंड
ताजमहल के सामने से भैंसों का झुंड निकलता है, इसे पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। दावा किया जा रहा है कि ताजमहल के सामने से भैंसों का झुंड नहीं निकलेगा।