आगरालीक्स… आगरा के आनंद मंगल हॉस्पिटल कमला नगर आगरा में स्त्री एवं प्रसूति रोग जांच शिविर का आयोजन, कराएं पंजीकरण।
यह आयोजन दिल्ली सफदरजंग अस्पताल सीताराम भर्तियां जैसे प्रख्यात अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता राघव की अगुवाई में किया जा रहा है. शिविर में आने वाले मरीज गर्भावस्था, निसंतानता, बच्चेदानी, महावारी, गर्भपात से संबंधित किसी भी समस्या के लिए परामर्श ले सकेंगी. परामर्श के साथ-साथ आए हुए मरीजों का रियायती दरों पर जरूरत पड़ने पर दूरबीन विधि द्वारा उपचार भी किया जाएगा. आनंद मंगल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ हेमंत बंसल जोकि एमडी एवं सघन रोग स्पेशलिस्ट हैं, ने यह भी बताया कि शिविर में आए हुए मरीजों की सभी प्रकार की खून की जाँच पर 10% की छूट दी जाएगी एवं यह शिविर मरीजों को अच्छी एवं वहनयोग्य

चिकित्सा सेवा देने की मंशा से लगाया जा रहा है. यह शिविर आने वाली 20-21 तारीख शनिवार इतवार दो दिन लगाया जाएगा.
इस शिविर के बारे में विशेष जानकारी देते हुए डॉ स्मिता ने बताया की प्रसूता को गर्भ धारण करने के समय से बच्चा पैदा होने तक मात्र ₹499 के पंजीकरण पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा.