Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Corona Free Agra after 18th Months #agranews
आगरालीक्स…. आगरा से कोरोना की दहशत खत्म, कोरोना मुक्त हुआ आगरा, बीते 14 दिन में आगरा में नहीं मिला कोई नया केस।
आगरा में मार्च 2020 में कोरोना का पहला केस मिला था, खंदारी निवासी जूता कारोबारी सगे भाई इटली से लौटे थे। इन दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इसके बाद उनके संपर्क में आए परिवार के लोगों की कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मार्च में कोरोना के 12 केस मिले, अप्रैल में केस तेजी से बढ़ने लगे।
दूसरी लहर से बरपाया कहर
आगरा में कोरोना की पहली लहर जनवरी 2021 में समाप्त हो गई और नए केस आने कम हो गए। मगर, मार्च 2021 के अंत में कोरोना के केस तेजी से बढ़े, कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल में कहर बरपा और केस तेजी से बढ़े, मौत भी हुई। मई में भी कोरोना के केस बढ़े, जून में कोरोना के केस कम होने लगे।
14 दिन से नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस
जुलाई और अगस्त में कोरोना के केस कम हुए। 18 सितंबर को कोरोना का एक नया केस मिला, इसके बाद केस आने बंद हो गए। 19 सितंबर से दो अक्टूबर तक कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। 14 दिन तक कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है।
कोरोना मुक्त हुआ आगरा
आगरा में एक अक्टूबर को कोरोना का अंतिम मरीज भी डिस्चार्ज हो गया, इससे सक्रिय केस शून्य हो गए हैं। वहीं, बीते 14 दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। इस तरह आगरा कोरोना मुक्त हो गया है।
18 महीने में 25756 मरीज, 25298 मरीज हुए ठीक
आगरा में मार्च 2020 से अक्टूबर 2021 तक कोरोना का 25756 मरीज रिकॉर्ड में दर्ज किए गए। इसमें से 25298 मरीज ठीक हो गए और 458 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वैक्सीन और कोरोना प्रोटोकाल के पालन से रुकेगा संक्रमण
आगरा में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना वैक्सीन की 2556329 डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 से अधिक उम्र के 32 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। वैक्सीन लगवाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने से कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है। इसमें लापरवाही न बरतें।