Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Corona’s active patients decreasing rapidly in Agra #agranews
आगरालीक्स(29th September 2021 Agra News)… आगरा में तेजी से घट रहे कोरोना के सक्रिय मरीज. सब सही रहा तो तीन दिन बाद कोरोना फ्री हो जाएगा अपना आगरा. 24 लाख लोगों को लग गई वैक्सीन.
तेजी से घट रहे मरीज
आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीज तेजी से घट रहे हैं। बुधवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 7070 सैंपल लिए गए। इसमें कोई नया मरीज नहीं मिला। इसे अलावा #Agra में अबतक 25756 #Covid19 मरीजों में से 25296 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब वर्तमान में कुल दो सक्रिय मरीज हैं। मंगलवार को इनकी संख्या तीन थी। एक मरीज बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुआ है।
19 सितंबर से नहीं मिला मरीज
आगरा में कोरोना का कोई नया मरीज 19 सितंबर से नहीं मिला है। इस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या नौ थी। बुधवार को यह दो पर आ गई। इसके अलावा बुधवार को लगातार 11वां दिन था, जब कोई नया मरीज नहीं मिला है। ऐसे में अगर तीन दिन मरीज और नहीं मिले तो आगरा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।
14 दिन का है नियम
बता दें कि अगर 14 दिन तक लगातार कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिलता है तो उस जगह को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाता है। आगरा के पास केवल मथुरा ही कोरोना फ्री घोषित हो चुका है।
24 लाख लोगों को लग गई वैक्सीन
प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में बुधवार तक 24,72,656 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।