
सांई नगर से कालका हिमाचल प्रदेश जा रही कालका एक्सप्रेस ग्वालियर से निकली, उसी समय बदमाश स्लीपर कोच में घुस आए। मुरैना के पास बदमाशों ने सोते हुए यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और लूट करने लगे। इससे कोच में अपफरा तपफरी मच गई। यात्रियों ने विरोध किया तो उनको पीटने लगे। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।
दहशत में यात्री, सुरक्षा पर सवाल
ट्रेनों में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इस घटना से यात्री दहशत में हैं, जिस तरह बेखौपफ बदमाशों ने लूटपाट की, उससे यात्री डरे हुए हैं, रेलवे पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
मथुरा पर तकनीकी खराबी से ट्रेनें थमी
मथुरा स्टेशन पर बुधवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते ट्रेनें थम गई, अधिकांश ट्रेन 45 मिनट से एक घंटा देरी से चल रही हैं।
Leave a comment