Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Daresi market closed against the functioning of the police#agranews
आगरालीक्स(2nd August 2021 Agra News)…। पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में सोमवार को दरेसी बाजार के दुकानदारों ने नारेबाजी की। बाजार बंद कर दिया। उनका कहना था कि….
व्यापारियों का प्रदर्शन
दरेसी बाजार में सोमवार को व्यापारियों ने हंगामा किया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में बाजार बंद कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस ने दुकानदारों को बाजार में नहीं आने दिया। चिम्मनपूड़ी वाले चौराहे पर बैरियर लगाकर रास्ता रोक दिया।
बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने भी कोई सही जवाब नहीं दिया।
बैरियर से आगे नहीं आने दिया
दुकान के आगे फड़ वालों ने भी परेशानी खड़ी कर दी है। बाजार कमेटी के अध्यक्ष का कहना था कि हमारी दुकान पर काम करने वाले लड़कों को बाइक या साइकिल लेकर बैरियर से आगे नहीं आने दिया जा रहा। जबकि फड़ वाले सामान लेकर दुकानों के आगे बैठे हैं। इनका सामान कैसे आने दिया गया।
दो दिन बाद खुले हैं बाजार
बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद थे। सोमवार को बाजार खुले तो पुलिस ने बैरियर से बाइकें आगे नहीं आने दीं। उन्होंने कहा कि वह पहले ही अफसरों से कह चुके हैं कि मंदिर होने के कारण सोमवार को यहां भीड़ रहती है। ऐसे में उनका बाजार शनिवार को खुलवा कर सोमवार को बंद करवा दिया जाए।