DBRAU, Agra : Odd semester exam on OMR #Agra
आगरालीक्स …Agra Education News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की अक्टूबर नवंबर में परीक्षाएं ओएमआर पर ही होंगी, लिखित परीक्षा नहीं होगी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा और समय से परीक्षा व परिणाम घोषित कराने के लिए इस सत्र में भी परीक्षा ओएमआर शीट पर ही कराएगा। विषम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर ही कराने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की डिग्री अब सिर्फ अंग्रेजी में छपेगी। विश्वविद्यालय की डिग्री में अब हिन्दी के साथ प्रकाशित नहीं होगी।
विश्वविद्यालय अब डिग्री को सिर्फ अंग्रेजी के साथ ही प्रिंट करेगा। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने विभिन्न स्तर पर आ रही समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया है।