
प्रमुख अधीक्षक के माध्यम से दी गर्इ् तहरीर
इस मामले में प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रमोद गुप्ता के माध्यम से महिला मरीजों के खिलापफ तहरीर दी गर्इ् है। इसमें आरोप लगाए हैं कि सुबह 11 बजे तक ही सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन सैंया निवासी मरीज दोपहर 12 30 बजे पहुंचे। उनसे जांच कराने के लिए कल आने को कहा गया था, इस पर उन्होंने लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट कर दी। मामला बढता देख जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने हडताल पर जाने की चेतावनी दी है।
Leave a comment