विवि के आवासीय संस्थानों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह सचिव, पुस्तकालय सचिव और संकाय प्रतिनिधि के लिए चुनाव होंगे। पीआरओ डॉ मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव शुक्रवार 18 दिसंबर को होंगे और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
ये है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन 12 दिसंबर सुबह 11 से दोपहर एक बजे
नाम वापसी 13 दिसंबर को दोपहर एक से तीन बजे
प्रत्याशियों की सूची 13 दिसंबर को दोपहर तीन बजे के बाद
प्रचार की अवधि 16 दिसंबर शाम पांच बजे
मतदान 18 दिसंबर नौ से 12 30 बजे
मतगणना और परिणाम 18 दिसंबर शाम को
चुनाव प्रक्रिया का सभी कार्य जेपी सभागार खंदारी परिसर में होगा।
Leave a comment