आगरालीक्स …आगरा के डॉ. सरकार कार्डियक केयर, दिल्ली गेट पर उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ कैथ लैब में ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चे सहित हर उम्र के ह्रदय रोगियों के इलाज की सुविधा। वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार अग्रवाल मरीजों को परामर्श देंगे।
आगरा मेंं 90 वर्ष से लोगों की सेहत का ध्यान रख रहे डॉ. सरकार हॉस्पिटल, दिल्ली गेट की कार्डियक केयर यूनिट में उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ कैथ लैब स्थापित की गई है। कैथ लैब में ईको कार्डियोग्राफी, टीएमटी, हॉल्टर, ईसीजी, एंजियोग्राफी, अस्थायी पेसमेकर स्थायी पेसमेकर, सिंगल और डयूल चैंबर की सुविधा है।
हार्ट अटैक का सम्पूर्ण इलाज
डॉ. सरकार कार्डियक केयर, दिल्ली गेट पर हार्ट अटैक के मरीजों का सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध है। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, वाल्वोप्लास्टी, एएसडी, बीएसडी, पीडीए डिवाइस क्लोजर की सुविधा उपलब्ध है।