England created history on the first day of the test, then for two days Pakistan was trying to save credit, scored three centuries
नईदिल्लीलीक्स… इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने सुर्खियां बटोरीं तो दो दिन से पाकिस्तान साख बचाने में जुटा है।
इंग्लैंड ने बनाया है विश्व रिकार्ड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतकों के सहारे एक ही दिन 504 रन का स्कोर खड़ा कर विश्व रिकार्ड कायम किया।
दूसरे दिन इंग्लैंड को 657 रन पर रोका
इसके बाद दो दिन से पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को टक्कर देते हुए अपनी साख बचाने के प्रयास में लगी हुई है। पाकिस्तान ने पहले तो दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम को 657 रन पर समेटा। इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा दिन निकाल दिया।
पाक के दोनों ओपनरों औऱ बाबर आजम ने जड़ा शतक
पाकिस्तानी ओपनर शफीक 114 रन और इमामुल हक ने 121भी शतक जड़कर इंग्लैंड को चुनौती दी। तीसरा शतक बाबर आजम ने 136 बनाया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 499 रन का स्कोर खड़ा किया है।
मैच ड्रा होने के ज्यादा आसार
हालांकि पाकिस्तान अभी 158 रन पीछे है। रावलपिंडी की इस सपाट पिच पर मैच का नतीजा निकलना मुश्किल नजर आ रहा है।