Firozabad News: 200 patients got consultation in free health camp…#firozabadnews
फिरोजाबादलीक्स…रोटरी क्लब ने लगाया निशुल्क् हैल्थ कैम्प. 200 से अधिक मरीजों को मिला परामर्श, कई जांचें भी हुई फ्री
रोटरी क्लब फिरोजाबाद और डॉ दीपक सैनी के सौजन्य से दिनांक 11 अगस्त दिन रविवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आई हॉस्पिटल फिरोजाबाद में किया गया। डॉ दीपक सैनी विश्व विख्यात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है उन्होंने कैंप में 200 से अधिक मरीज को निशुल्क परामर्श दिया और उन्हें बताया की घुटनों और कूल्हे की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता हैं कैंप में सभी मरीजों का बीपी, शुगर और बीएमडी की निशुल्क जांच की गई।
आपको बता दे कि डॉ दीपक सैनी वरिष्ट हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन सेल्बी हॉपिटल जयपुर से है जो अभी तक 30,000 से अधिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एडवांस जीरो तकनीक द्वारा कर चुके है