फिरोजाबादलीक्स… (13 July) । पचोखरा थाना के गांव हिम्मतपुर में आज तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। दोनों भाई अधेड़ उम्र के हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पहले किसने किसको गोली मारी।
मिली जानकारी के अनुसार धनीराम के दो पुत्रों प्रेमचंद्र और प्रेमशंकर के बीच बीती रात किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। आज सुबह बात बढ़ने पर बड़े भाई प्रेमशंकर ने छोटे भाई प्रेमचंद्र कट्टे से फायर झोंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में प्रेमशंकर ने भी खुद की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली चला दी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों भाइयों में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पहले गोली किसने चलाई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।