France tourist says Than You Agra Police
आगरालीक्स ..आगरा में फ्रांस की पर्यटक ने हाथ जोड कर कहा थैंक यू आगरा पुलिस, आगरा की यह छवि देश दुनिया तक पहुंच रही है।
मंगलवार को फ्रांस की पर्यटक मिसेज मिलेनियम आगरा पहुंची, यहां वे आगरा किला में गई, उनका मोबाइल गुम हो गया। वे पुलि बूथ पर पहुंची, पर्यटन पुलिस के आरक्षी पंकज कुमार एवं श्यामवीर सिंह को मोबाइल गायब होने की जानकारी दी। उन्होंने कुछ ही देर में फ्रांस की टूरिस्ट का मोबाइल ढूूंढ लिया।
होटल पहुंचकर दिया मोबाइल
फ्रांस की पर्यटक मिसेज मिलेनियम अपने होटल पहुंच गईं थी, उनका मोबाइल लेकर पुलिस कर्मी होटल पहुंचे और उनका मोबाइल वापस किया। उन्होंने आगरा पुलिस को हाथ जोड कर थैंकू कहा है।