Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
General Budget: Mobile, liquor, petrochemical products are expensive, gold, silver and iron are cheaper
आगरालीक्स… आम बजट में मोबाइल, पेट्रो उत्पाद. टीवी महंगे हो जाएंगे। सोना-चांदी, लोहा स्टील अब सस्ते होंगे। बजट में किसको क्या मिला आगरालीक्स में जानिये।
कोरोना महामारी के बाद मोदी सरकार का आम बजट सामान्य ही रहा है। यह राजग-2 का तीसरा बजट है। वित्तमंत्री सीतारमण के बजट में कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए घोषणाएं की गई हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। आमकर दाता को कोई राहत नहीं मिली है।
महंगा
ऑटो पार्टस्, मोबाइल, चार्जर, टीवी, वाशिंग मशीन
सेब, खाद, चमड़ा डीजल, पेट्रोल, शराब, रत्न, जूते
सस्ता
सोना-चांदी, तांबा अप्रैल से, कस्टम ड्यूटी घटाई
लोहा और स्टील के वर्तन, नायलन के कपड़े
पेंट का सामान, सोलर लालटेन
कोरोना वैक्सीन को 35 हजार करोड़ का ऐलान
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने स्वास्थ्य क्षेत्र को काफी प्राथमिकता दी है। इस बजट में उन उपायों को किए जाने की दरकार थी, जिनका अगले दो-तीन वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र में जमीनी असर नजर आए। स्वास्थ्य के लिए 137 प्रतिशत के बजट के बढ़ोत्तरी की गई है। स्वास्थ्य के लिए 2.38 लाख करोड़ के बजट में से कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।
आम करदाता आस लगाए रह गया।
आम करदाता को इस बजट में टैक्स में कोई छूट नहीं दी गई है। टैक्स सिस्टम को पारदर्शी रखने की घोषणा की गई है। जीएसटी अब चार साल पुरानी हो गई है। जीएसटीएन सिस्टम की क्षमता भी बढ़ाई गई है। फेक बिलर्स की पहचान हो रही है। पिछले कुछ माह में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईटीआर की जरूरत नहीं
देश के 75 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए अब आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी। 75 साल से अधिक के उम्र के पेंशनधारियों को टैक्स में छूट दी जाएगी। एनआरआई को भी छूट रहेगी। विदेशी रिटायरमेंट अकाउंट सरल बनाए जाएंगे। एक करोड़ से ज्यादा पर ऑडिट छूट मिलेगी, जिन एनआरआई को को टैक्स भरने में मुश्किल होती थी, उन्हें इस बार डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा, लोहा, स्टील सस्ते
आयकर टैक्स के सेक्शन 80 जी के तहत अब छूट को 31 मार्च-2022 तक के लिए लोन पर लागू किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा होगा। मोबाइल और उसके चार्जर महंगे होंगे। स्टील और लोहे के उत्पाद सस्ते होंगे। मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी का 2.5 प्रतिशत लगेगा। एग्री इन्फ्रा सेस लगाने से पेट्रोल, डीजल और शराब महंगी हो जाएगी। यह सेस मंगलवार से ही लागू हो जाएगा और यह वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। पाम ऑयल पर भी सेस लगाया जाएगा लेकिन बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती से यह भार आम ग्राहक तक नहीं पहुंचेगा।
अफोर्डेबल हाउसिंग और रेंटल हाउसिंग
वित्तमंत्री ने एक साल तक के लिए बढ़ी डेढ़ लाख रुपये तक की छूट दी है, जिसकी घोषणा साल 2019 में की गई थी। अफोर्डेबल हाउसिंग उपलब्ध करवाने वालों को भी यह सुविधा दी जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा कि मैं वर्तमान छह वर्षों के आकलन को तीन साल के लिए फिर से खोलने की समय सीमा को कम करने का प्रस्ताव रखती हूं।
सात मेगा टेक्सटाइल पार्क से रोजगार के अवसर
वित्तमंत्री ने कहा कि देश में तीन साल में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे, जो चीन और वियतनाम की तर्ज पर होंगे। सरकार टेक्सटाइल सेक्टर का आकार बढ़ाकर 300 अरब डालर करेगी। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा
देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो इंसेंटिव के तौर पर खर्च होगी। गोवा डायमंड सेलिब्रेशन मना रहा है, जिसके लिए 300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 100- करोड़ रुपये असम और पश्चिमी बंगाल में चाय बगान के वर्करों को दिए जाएंगे।
अगली जनगणना की प्रक्रिया डिजिटल होगी
देश की अगली जनगणना की प्रक्रिया डिजिटल होगी। इसके लिए सरकार 3760 रुपये देगी।
सौ नए सैनिक स्कूल खुलेंगे।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को स्वीकार किया गया है। सौ नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। हायर एजुकेशन कमीशन बनेगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। अनुसूचित जाति के चार करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया। लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की भी घोषणा की गई है।
सात साल में किसानों से खरीद दोगुनी हुई
देश में गेहूं उत्पादक किसानों की संख्या दोगुनी हुई है। किसानों के लिए लागत से डेढ़ गुना ज्यादा देने का प्रयास किया गया है। किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं। किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य है।
शहरों में अमृत योजना आगे बढ़ेगी।
शहरों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
बजट के दौरान सेंसेक्स 1718.94 अंक चढ़ा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 1,718.94 अंक तक पहुंच गया। बजट के दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 46,692 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक की जोरदार उछाल के साथ 13,700 के स्तर से ऊंचे स्तर पर खुला। दोपहर तक सेंसेक्स 1718.19 अंक की बढ़त के सात 48,033.62 और निफ्टी 478.95 अंक मजबूत होकर 14,120. 35 के दिन के उच्चतर स्तर पर पहुंचा।