Fake Gold smuggling Racket busted in Agra
आगरालीक्स..आगरा कैन्ट स्टेशन पर गोल्ड के 6 बिस्किट के साथ जीआरपी ने बुधवार को दो लोगों को पकड लिया. इन बिस्किट की कीमत 1.25 करोड आकी गई थी. यह बिस्किट कहा से लाए जा रहे थे, इसकी जाँच के लिए सुबह इनकम टैक्स और कामर्शियल टैक्स की टीम पहुची. जांच में बिस्किट सोने के बजाय लोहे के निकले हैं. उन पर सोने की पोलिस की गई थी. बिस्किट के साथ पकडे गए हैदराबाद निवासी टी वैंकटेश और पी भास्कर ने बताया कि वे भरतपुर से 8 लाख में बिस्किट खरीद कर लाए थे. इन्हे सिकंदराबाद में बैचना था.