ताज महोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी 2016 में किया जाएगा, आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। महोत्सव में देश विदेश के पर्यटकों के साथ ही शिल्पी और कलाकार आते हैं। बॉलीवुड के नामचीन सिंगरों की प्रस्तुति के साथ ही कॉमेडी नाइट का भी आयोजन किया जाता है। इस बार ताज महोत्सव में गोल्फ टूर्नामेन्ट का भी आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर हुई बैठक में ब्रिगेडियर सैनी, आई.जी. डी.सी. मिश्रा, डी.आई.जी. लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी पंकज कुमार, उपाध्यक्ष ए.डी.ए, मनीषा त्रिघाटिया, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, दिनेश कुमार, पर्यटन संस्थाओं के प्रतिनिधि, एवं गोल्फ टूर्नामेन्ट के प्रतिनिधि दिनेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment