Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Good News…Aligarh became corona free
अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)…चन्द्र भूषण सिंह जनपद अलीगढ़ के जिलाधिकारी हैं, जो पिछले 03 वर्ष से अलीगढ़ शहर को ही नहीं पूरे जनपद को उन्होंने आसानी से सहजता में बदल कर रख दिया। ये उनकी स्पष्ट सोच, त्वरित निर्णय और सामंजस्य बिठाने की क्षमता का ही परिणाम है कि अलीगढ़ जनपद में आज कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है। जनपदवासियों के लिए यह अत्यंत खुशी का पल है कि जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ कोरोना मुक्त हुआ है।
जनपद अलीगढ़ को कोरोना मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में उनकी प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और कोरोना कंट्रोल रूम की टीम ने दिन-रात एक करके अपनी कार्य क्षमता से जिस प्रकार काबू पाया
- कोरोना की पहली लहर (जनवरी 2020 से मार्च 2021) में कोरोना मरीजों की संख्या – 11710
- दूसरी लहर (मार्च 2021 से अब तक) में कोरोना मरीजों की संख्या – 9565
- अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या – 21275
- अब तक कुल कोरोना जांच – 1100927
- अब तक कुल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग – 227313
- अब तक कोरोना से कुल मृत्यु – 108
- कोरोना पाजिटिविटी रेट – 1.94
- रिकवरी रेट – 99.49
- पहला कोरोना केस – 08 अप्रेल 2020
- अंतिम कोरोना केस – 02 जुलाई 2021
- सक्रिय कोरोना केस – 0
- अलीगढ़ कोरोना मुक्त – 07 जुलाई 2021
ये आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं जनहित सर्वोपरि के आने सपने को साकार करते हुए कि किस प्रकार जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जनपदवासियों को कोरोना से बचाने और संक्रमण को रोकने में अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया। उनकी प्रशासनिक, स्वास्थ्य व कंट्रोल रूम की टीम के अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए उसके बावजूद क्वारन्टीन अथवा भर्ती रहते हुए उन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना दायित्व बखूबी निभाया क्योंकि जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह स्वयं कोरोना पॉजिटिव हुए परंतु क्वारन्टीन रहते हुए उन्होंने जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया और सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने, जिसके कारण आज अलीगढ़ कोरोना मुक्त हुआ।