Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Good news…flights will soon be available from Agra to these cities including Goa, Hyderabad…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर…आगरा से गोवा, हैदराबाद सहित इन शहरों के लिए जल्द फ्लाइट मिलेगी. नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण भी जल्द होने वाला है शुरू…पढ़ें
आगरा के लिए आने वाला विंटर सीजन काफी अच्छा हो सकता है. खेरिया एयरपोर्ट पर बनाए जा ने वाले नए सिविल टर्मिनल का निर्माण अगले चार माह में शुरू होने की उम्मीद है. इसके अगले दो साल में पूरा होने की उम्मीद. इसके अलावा सर्दी में आगरा से गोवा, हैदराबाद और सूरत सहित कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है.
शनिवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की एक बैठक एयरपोर्ट परिसर में हुई. इसमें समिति के अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बैठक में टर्मिनल और लिंग टैक्सी ट्रैक के भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया. इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष विधाय डॉ. जीएस धर्मेश भी शामिल हुए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि तीनों ही गावं धनौली, अभयपुरा और बलहेरा में दो चरण में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है. सिविल टर्मिनल का टेंडर भी जारी हो चुका है जबकि लिंग टैक्सी ट्रैक का टेंडर एक से डेढ़ माह के बाद होगा.
इन शाहरों के लिए शुरू हो सकती है फ्लाइट
आगरा से जल्द ही गोवा, कोलकाता, सूरीत और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है. मुंबई, भोपाल, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और बंगलुरु के लिए भी नियमित फ्लाइट चलेंगी. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि संबंधित शहरों में व्यापार को लेकर हर दिन बड़ी संख्या में व्यापारियों का आवागमन होता है. इंडिगो कंपनी की ओर से 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल जारी किया जाएगा जिसके बाद इन महानगरों के लिए आगरा से सीधे फ्लाइट मिल सकती हैं.