Hariyali Teej: Auspicious coincidence with Shiva Yoga. Know the importance and auspicious time of Teej…#agranews
आगरालीक्स…हरियाली तीज 7 अगस्त को. शिव योग के साथ शुभ संयोग. जानिए तीज का महत्व और शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. सावन मास का यह पर्व महत्वपूर्ण पव माना जाता है. महिलाएं इस दिन का पूरे सालभर इंतजार करती हैं. हरियाली तीज सौंदर्य और प्रेम का पर्व है. यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हरियाली तीज प्रकृति से भी जुड़ने का पर्व है. हरियाली तीज का जब पर्व आता है तो हर तरफ हरियाली छा जाती है. इस बार हरियाली तीज सात अगस्त को मनाई जा रही है.
हरियाली तीज का महतव
हिंदू धर्म में हरियाली तीज का काफी महत्व होता है. वहीं श्रावण मास के शुकल पक्ष की तृतिया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस पर्व को नाग पंचमी से दो तिथि पहले माना जाता है. इस दिन माता पार्वती के साथ गणेश जी और भगवान शिव की पूजा की जाती है.
शिव योग का शुभ संयोग
हरियाली तीज पर इस बार शिव योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसको लेकर अभी से महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है.
शुभ मुहूर्त
शुक्ल पक्ष तृतीया — 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी जो कि 7 अगस्त को रात 10 बजकर 6 मिनट तक चलेगी
शिव योग — सात अगस्त को 11 बजकर 41 मिनट से अगले दिन तक