मथुरा पुलिस को रविवार को एसएससी की परीक्षा के लिए हाईटेक पेपर सॉल्वर के बस स्टैंड के पास बालाजी गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी मिली। शनिवार रात को पुलिस ने तीन लोगों को पकड लिए। ये इसमें प्रशांत कुमार टप्पल अलीगढ, सोनू उपर्फ अंकित कुमार सलेमपुर बुलंदशहर और रेशम पाल लोथा अलीगढ शामिल हैं। इन्होंने पुलिस को हाईटेक तरीके से पेपर सॉल्व करने की जानकारी दी।
30 इलेक्ट्रोनिक बनियान
गिरोह के पास से 30 इलेक्ट्रोनिक बनियान, 25 बटन सेल, आठ ईयरपीस, दो मोबाइल और एक एसेंट कार बरामद की है। गिरोह आगरा और मथुरा के परीक्षार्थियों के संपर्क में था। 40 से 50 हजार रुपये में बुकिंग की जानी थी। इस मामले में पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Leave a comment