अवधपुरी, जगदीशपुरा निवासी एमकॉम की छात्रा के केदार नगर शाहगंज के युवक से प्रेम संबंध हो गए। घरवालों को पता चलने पर उन्होंने सख्ती की इस पर दोनों ने 27 नवंबर को घर छोड दिया और दिल्ली चले गए। सात दिसंबर को उन्होंने गाजियाबाद कोर्ट में लव मैरिज कर ली है।
आॅनर किलिंग की घटना के बाद दहशत, पहुंची डीआईजी कार्यालय
आगरा के प्रेमी युगल की हत्या कर राजस्थान के मनिया में पफेंक दिया गया था, आॅनर किलिंग के इस मामले के बाद युवती और युवक दहशत में हैं। बुधवार रात 12 बजे युवती डीआईजी लक्ष्मी सिंह के कार्यालय पहुंच गई। यहां से उसे एसएसपी कार्यालय भेज दिया गया, इसके बाद महिला पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में ले लिया है।
सुबह परिजनों को हुई जानकारी, नहीं मानी युवती
युवती के महिला थाने में होने की जानकारी पर परिजन गुरुवार सुबह पहुंच गए। उन्होंने युवती से घर चलने के लिए कहा, इस पर उसने साफ इन्कार कर दिया। इस मामले में युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दिलवाए जाएंगे।
Leave a comment