22 नवंबर को श्री सराफा कमेटी के महामंत्री धन कुमार जैन को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी। इस मामले में उनके पार्टनर अवधेश अग्रवाल, भाई का साला विशाल और रवि टमाटर जेल में हैं। जबकि गोली मारने वाले शूटर पकड में नहीं आ सके हैं। पिछले दिनों धन कुमार जैन के घर पर डाक से एक पत्र आया है। पत्र में गोली कांड में दर्ज हुए मुकदमे में पैरवी न करने और चौथी देने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि धन कुमार अपने बच्चों के भाग्य से बच गया है, अब नहीं बच सकेगा। इसके बाद से परिवार दहशत में है और घर से निकलना बंद कर दिया है।
घर की कडी सुरक्षा
इस मामले में परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को पत्र देने के साथ ही पूरे मामले की जानकारी दी। इस मामले में गोली कांड के आरोपी अवधेश अग्रवाल और विशाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके घर पर सुरक्षा बढा दी गई है।
Leave a comment