Janakpuri Agra 2023: ‘Ram of Ramayana’ Arun Govil can come to Janakpuri in Agra. Singers Mukesh Bagra and Vipin Sajdeva will also come…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की जनकपुरी में आ सकते हैं ‘रामायण’ के राम अरुण गोविल. टी सीरीज के गायक मुकेश बागड़ा देंगे खाटूश्याम भजन संध्या में प्रस्तुति. इन कलाकारों से रौनक आएगी जनकपुरी में
आगरा की संजय प्लेस में सजने जा रही जनकपुरी इस बार बहुत खास होने वाली है. जनकपुरी को भव्य और लोगों के बीच आकर्षण में लाने के लिए तरह—तरह के काम किए जा रहे हैं. जनकपुरी को सजाने का काम शुरू हो चुका है. 10 अक्टूबर से सजने वाली जनकपुरी में इस बाद रामानंद सागर की ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल को भी बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जनकपुरी महौत्सव समिति के उपाध्यक्ष और फिल्म निर्माता निर्देशक रंजीत सामा द्वारा इसके लिए अरुण गोविल से बातचीत चल रही है. अभिनेता इस समय देश से बाहर हैं लेकिन उनके जल्द ही वापस लौटने और आगरा की जनकपुरी महोत्सव में शामिल होने की संभावनाएं हैं.
इसके अलावा टी सीरीज के प्रसिद्ध गायक मुकेश बागड़ा द्वारा जनकपुरी समिति के समापन कार्यक्रम पर आयोजित की जाने वाली विशाल खाटूश्याम भजन संध्या में प्रस्तुति दी जाएगी. 13 तारीख को सीता जी की विदाई पर मुकेश शुक्ला व मंजरी शुक्ला द्वारा विदाई गीत, भजन सहित महाआरती की जाएगी. 10 अक्टूबर को इस्कॉन ग्रुप द्वारा यहां भजन के साथ—साथ भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित मनमोहक लीलाओं का नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी. इस्कॉन द्वारा नोवा होटल के पास झांकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
कार्यक्रम संयोजक व महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष रंजीत सामा ने जानकारी देते हे बताया कि जनकपुरी महोत्सव में संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टोरन्ट पॉवर कार्यालय (ब्लॉक नम्बर एस-21, शू मार्केट पार्किंग) के पास मंच तैयार किया जा रहा है। स्वरूपों के रूप में सजी आकर्षक झांकियां शिव तांडव, राधा-कृष्ण का रास और मां काली का विध्नविनाशक रूप श्रद्धालुओं का आकर्षित करेगा। 11 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध भजन गायक विपिन सचदेवा अपनी भक्तिमय आवाज से श्रद्धालुओं को श्रद्धाभाव के सरोवर में गोता लगवाएंगे। महोत्सव के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि 12 अक्टूबर को झांकियों के दर्शन के साथ सांस्कृतिक संध्या सजेगी। जिसमें डॉ. आशीष त्रिपाठी, ललिता करमचंदानी और श्रेया शर्मा अपने स्वरों में भक्ति के मोतियों को पिरोएंगे। 13 अक्टूबर को भजंनांजलि कार्यक्रम में चचंल उपाध्याय, सुजाता शर्मा अपने भक्तिमय गीतों से शाम को सजाएंगे। मंच पर मुख्य रूप से श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महासचिव अनिल वर्मा, राजा जनक पीएल शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, विजय सामा, कार्यक्रम समन्वय सूरज तिवारी कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से केएन एग्निहोत्री, बीएस बघेल, आरएस सेंगर, पीएस मेहरा, मनीष बंसल, मोहित अग्रवाल, संजय दुबे, महेश धाकड़, विजय सहगल, यश गांधी, अजय दुबे, संजय कपूर, एसके बग्गा, प्रमोद वर्मा, प्रदीप सरीन, उमाशंकर, अनिल जैन, नीरज तिवारी, नारायण दास, रेनू गुप्ता आदि उपस्थित थे।