Janmashtami 2021 Special: Send photos of Krishna and Radha from your home to AgraLeaks
आगरालीक्स…इस जन्माष्टमी आगरालीक्स लेकर आया है कुछ खास. आपके घर में भी कोई नन्हा कृष्ण या छोटी सी राधा होगी. इनके फोटोज हमें भेजें. पढ़िए पूरी जानकारी
जन्माष्टमी यूं तो पूरे भारतवर्ष का त्योहार है. लेकिन ब्रज में इसका महत्व कई गुना अधिक होता है. अपने आराध्य का जन्मदिन मनाने के लिए लोग कई दिनों से इसकी तैयारियां में जुट जाते हैं. मथुरा, आगरा सहित पूरे ब्रज में कान्हा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी को हर घर में विशेष सजावट की जाती है. लोग उपवास रखकर अपने श्रीहरि के जन्म लेने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. मंदिरों से लेकर घरों में भजन कीर्तन चलते हैं. रात को 12 बजे जब कान्हा का जन्म होता है तो ब्रज की खुशियां पूरे विश्व में सुनाई और दिखाई देती हैं.
आगरालीक्स भी इस जन्माष्टमी पर सभी ब्रजवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया है. हर घर में कोई नन्हा कृष्ण होता है तो किसी के यहां छोटी सी राधा. आप अपने इन नन्हे कृष्ण और इन छोटी सी राधा को इनके स्वरूपों में सजाकर हमारे पास भेजें. हमारे पास जितने भी फोटोज आएंगे सभी पब्लिश किए जाएंगे. यही हमारी तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी पर खास प्रयास है. तो देर किस बात की हमारे पास अपने छोटे कृष्ण और छोटी सी राधा के फोटोज भेजिए..
ये करना होगा
बच्चों के फोटोज हमारे व्हाट्सअप नंबर 9997942147 पर भेज सकते हैं
इसमें बच्चे का नाम तथा एरिया का पता भी लिखना होगा
जन्माष्टमी से एक दिन पहले तक आने वाले फोटोज पब्लिश किए जाएंगे
जन्माष्टमी वाले दिन शाम तक सभी फोटोज पब्लिश कर दिए जाएंगे
इनमें बेस्ट फोटोज को फ्रंट पर पब्लिश किया जाएगा
बाकी सभी फोटोज को खबर के अंदर पब्लिश किया जाएगा
एक दिन पहले जन्म लेने वाले बच्चे से लेकर 12 साल तक के बच्चों के फोटोज सबसे पहले मान्य होंगे.