आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने पर पुलिस ने करणी सेना के ओकेंद्र राणा और पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने सैकड़ों युवकों पर दर्ज कराया मुकदमा। आज आ रहे सपा महासचिव शिवपाल यादव। ( Karni Sena attack on SP MP Ramjilal Suman house update0
सपा से राज्यसभा सांसद आगरा के हरीपर्वत स्थित एचआईजी बिल्डिंग में रह रहे रामजीलाल सुमन के घर पर राणा सांगा को गद्दार कहने से आक्रोशित हरियाणा सहित कई राज्यों के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमला बोल दिया था। बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को तोड़ दिया था और कुर्सी फेंकी थी, पत्थर फेंके गए थे। इस मामले में कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए थे।
पुलिस ने करणी सेना के ओकेंद्र राणा पर दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर डयूटी कर रहे उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने थाना हरीपर्वत में करणी सेना के ओकेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि बड़ी संख्या में आए लोगों ने पथराव किया, तोड़फोड़ की और पुलिस कर्मियों को भी घायल कर दिया।
पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने भी दर्ज कराया मुकदमा
सांसद रामजीलाल सुमन के बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है इसमें कहा कि अनियंत्रित भीड़ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया, उनके समर्थकों पर भी हमला किया, घर में घुसकर लूटपाट की।
सपा राष्ट्रीय महासचिव आज आ रहे आगरा
इस घटना के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव आगरा आ रहे हैं वे दोपहर में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर भी जाएंगे।