Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Live Lock Down in Agra: Petrol Pump open for emergency services workers in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए लॉक डाउन को लोगों ने हल्के में लिया, इसके बाद पेट्रोल पंप भी बंद कर दी हैं, इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को ही पेट्रोल मिलेगी।
आगरा में यूपी का सबसे पहले कोरोना का केस तीन मार्च को मिला था, खंदारी क्षेत्र के जूता कारोबारी के दो बेटे इटली घूम कर आए थे, इनके परिवार के पांच लोगों के बाद फैक्र्टी के मैनेजर और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। ये सातों ठीक होकर दिल्ली से लौट आए हैं। आगरा के रेलवे कॉलोनी की बेटी अपने पति के साथ विदेश घूमने के बाद नौ मार्च को होली पर आगरा आ गई थी, उसमें भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उसका इलाज एसएन के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इस तरह आठ केस आ चुके हैं, 13 मार्च के बाद कोई नया केस नहीं आया है।
कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए एक मीटर की दूरी
आगरा में 23 से 25 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है लेकिन दवा की दुकान, सब्जी पफल और परचून की दुकान खुली रहेंगी। इन दुकानों पर भी कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए एक मीटर की दूरी पर खडे होने के निर्देश दिए गए हैं।
मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
डीएम प्रभु एन सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया, राधा मेडिकल स्टोर पर डीएम पहुंचे, यहां पास पास में लोग दवा लेने के लिए खडे हुए थे। उन्होंने राधा मेडिकल स्टोर को 31 मार्च तक सेल्फ क्वारंटीन किया है, यानी दुकान पर कोई नहीं आएगा, दुकानदार भी बाहर नहीं निकलेंगे। इसी तरह से अन्य दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।