Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Live Update: Pass issued for Emergency Services in Lock Down in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में 27 मार्च तक लॉक डाउन है, इमरजेंसी सर्विस का पास होने पर ही पुलिस जाने देगी, गैर जरूरी काम से बाहर निकले तो मुकदमा दर्ज होगा। बीमार होने पर 108, अन्य समस्या के लिए 112 नंबर डायल कर सकते हैं।
आगरा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 27 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है, केवल इमरजेंसी सर्विस ही चालू हैं, लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है। सब्जी और पफल की मंडी सुबह पांच से आठ बजे तक खोली जा रही है। इसके बाद सब्जी विक्रेता कॉलोनी में जाएंगे, परचून की दुकान खोली गई हैं।
बाहर जाने के लिए इमरजेंसी पास जरूरी
घर से बाहर निकलते हैं तो शहर में जगह जगह जगाए गए बैरियर पर रोका जा रहा है। जिन लोगों के पास इमरजेंसी पास है वे ही जा सकते हैं, ये पास इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को जारी किए जा रहे हैं।
इमरजेंसी सेवा के पास के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
एडीएम एफआर, 9454417580
डीईओ 9454418020