आगरालीक्स……. प्याज की कीमत बढने पर लोगों को आंसु निकलने लगे हैं। ऐसे में आगरा में 45 से 50 रुपये में प्याज की बिक्री की जाएगी। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में फुटकर में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है। थोक में प्याज की कीमत 45 से 50 रुपये में है। बुधवार को डीएम पंकज कुमार के आदेश पर मार्केटिंग विभाग की टीम ने बोदला, न्यू आगरा, घटिया सहित कई अन्य जगहों पर प्याज के रेट लिए। फुटकर में प्याज 80 रुपये प्रति किग्रा में मिला। फिर एडीएम वित्त राजकुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि थोक रेट के आधार पर प्याज मिलेगा।
आज यहा होगी बिक्री
सुभाष पार्क, कोठी मीना बाजार और कैलाशपुरी में सुबह 11 बजे के बाद प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।
दाल भी मिलेगी सस्ती
जल्द ही प्रशासन द्वारा थोक रेट पर दाल की बिक्री के लिए अस्थायी काउंटर खोले जाएंगे। इसके लिए दाल मिल संचालकों से वार्ता की जा रही है।
Leave a comment